About Us
Education – ज्ञान से विकास की ओर Kansari Foundation का मानना है कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होती, यह जीवन बदलने की शक्ति रखती है। हम ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जहाँ हर बच्चा, चाहे वह किसी भी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि से आता हो, सीखने और आगे बढ़ने का पूरा अधिकार रखे। हमारे शिक्षा संबंधी प्रयासों में शामिल हैं: ग्रामीण और झुग्गी क्षेत्रों में नि:शुल्क शिक्षा केंद्र बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल डिजिटल लर्निंग और लाइब्रेरी प्रोजेक्ट्स विद्यालयों में आधारभूत संसाधनों की उपलब्धता ड्रॉपआउट बच्चों को दोबारा मुख्यधारा में जोड़ना हम सिर्फ शिक्षा नहीं देते—हम बच्चों में आत्मविश्वास, स्वप्न और संभावनाओं का उजाला भरते हैं। हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा हर दरवाज़े तक पहुँचे, और कोई भी बच्चा सिर्फ संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए।